रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर कारिंगा में स्थित प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर कारिंगा में सुबह 8:45 तक लटकता रहा ताला वहीं विद्यालय के बाहर शिक्षकों का इंतजार करती नजर आई रसोइयां रानू देवी पूछने पर रसोईया ने बताया कि कई बार बताने के बाद भी शिक्षक समय से विद्यालय नही आते है।
विद्यालय में तीन शिक्षक की तैनाती है कोई भी नही आया है। वहीं विद्यालय में खाना बनाने का रासन लेकर पहुँचे ग्राम प्रधान के भाई सुभान अली ने बताया कि कई बार शिक्षकों समझाया गया फिर भी ये लोग मानने वाले नही है।
जल्द ही इस संबंध में यहां के ग्रामीण उच्चअधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे। बताया जाता है कि साशन की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के समस्त विद्यालय के दीवारों पर विद्यालय में तैनात प्रत्येक शिक्षक का नाम व पद लिखा होना चाहिए लेकिन विद्यालय के दीवार पर कहीं भी तैनात शिक्षकों का नाम नजर नही आया।विकास खंड नवाबगंज में दर्जनों ऐसे विद्यालय है। जिसमें तैनात शिक्षक समय से विद्यालय नही आते है।ये नौनिहालों के भविष्य के साथ खिड़वाल कर रहे है।
इस बाबत जब खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी दिखवाता हूं।
इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं जांच करवाकर इस संबंध में उचित कार्यवाही करुंगा ।
इस संबंध में जब जिलाधिकारी बहराइच से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पायी क्यों कि उस समय वह एक मीटिंग में थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






