बहराइच 19 अप्रैल। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षुता एवं प्रोत्साहन योजना (सीएमएपीएस) एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय आई.टी.आई., कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मंे राजकीय आई.टी.आई. परिसर में आयोजित 01 दिवसीय अप्रैन्टिस/रोजगार मेले में 34 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 34 कम्पनियों के रिक्त 277 पद के सापेक्ष 32 बच्चों का अप्रैन्टिस के लिए चयन किया गया। इसके अलावा रोजगार मेला में सेवा योजन कार्यालय के माध्यम से 05 कम्पनियों द्वारा 110 बेरोजगार युवाओं का चयन कर रोजगार मुहैया कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






