बहराइच 25 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि पर्यावरण संरक्षण तथा मितव्ययिता के दृष्टिगत विभागीय पत्राचार तथा टीप टिप्पणी के लिए पेज के दोनो साईड का उपयोग करें तथा कार्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ ईको फ्रेंडली माहौल बनाये रखने का प्रयास किया जाय। जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अधीनस्थ कार्यालयों में समयावधि अनुपालन कराये जाने के साथ-साथ अधीनस्थ कार्मिकों की कार्यालय में समय से पूर्ण अवधि तक उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों जो समय से कार्यालय नहीं पहुँचते हैं या मध्यान्ह भोजन हेतु लम्बी अवधि के लिए कार्यालय से बाहर चल जाते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






