Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 26, 2025 10:35:14 AM

वीडियो देखें

कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच व नानपारा में सम्पन्न हुआ किसान मेला, प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद

कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच व नानपारा में सम्पन्न हुआ किसान मेला, प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद

बहराइच 26 अप्रैल। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच तथा नानपारा में जनपद स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला, प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच एवं नानपारा तथा फसल अनुसंधान केन्द्र बहराइच के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मौजूद कृषकों को प्राकृतिक/जैविक खेती, कृषि यन्त्रीकरण, उन्नत कृषि तकनीक एवं नवाचार, कृषकों की आय में वृद्धि करने हेतु नयी तकनीकी जानकारी के साथ-साथ कृषकों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों यथा-कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, दुग्ध एवं गन्ना विभागों के साथ-साथ निजी संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कृषि सेक्टर के विकास एवं किसानों के कल्याणार्थ चलाये जा रहे योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। कृषि गोष्ठी में बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष कृषक, प्रगतिशील कृषक तथा आमजन मौजूद रहे।

कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के सशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित है कि किसानों की आमदनी दोगुना हो जाये। कृषकों की आय को दोगुना किये जाने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य सरकार कृषकों के हित में अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। कृषि के माध्यम से अच्छी आय अर्जित कर इसके लिए ज़रूरी है कि किसान कृषि की नवीनतम तकनीकों को सीखें तथा कृषि विविधीकरण को अपनाकर अपनी आय में इज़ाफा करें। कार्यक्रम को उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के.एम. सिंह व अध्यक्ष डॉ. विनय सिंह व अन्य अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों, प्रगतिशील कृषक शिव शंकर सिंह सहित अन्य कृषकों ने भी सम्बोधित किया। कृषि मेले में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों तथा निजी संस्थाओं द्वारा विभागीय योजनाओं तथा कृषि यन्त्रों, रसायनों, उन्नतशील बीज इत्यादि से सम्बन्धित प्रदर्शनी पण्डाल लगाये गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कृषक तथा आमजन मौजूद रहे।

इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच प्रथम पर जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। किसान मेला की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कृषि ,उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, रेशम, दुग्ध व अन्य विभागों एवं कृषि सेक्टर पर आधारित निजी संस्थाओं द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनायक शाही, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे, कृषि रक्षा अधिकारी राम दरस वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, उद्यान निरीक्षक कुमारी रश्मि शर्मा प्रगतिशील कृषक व भारी संख्या में पुरूष व महिला कृषक उपस्थित रही। किसान मेले में प्राकृतिक, खेती जैविक खेती करने वाले किसानों द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *