रुपईडीहा बहराइच। पिछले लगभग एक माह से पूरे ब्लांक नवाबगंज क्षेत्र के रुपईडीहा, बाबागंज, जमोग, चरदा, सीमावर्ती गांव पचपकरी, पोखरा, मिहींपुरवा, रंजीतबोझा, शिवपुर मोहनिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति मात्र दो से चार घंटे ही आपूर्ति मिल रही है। रमजान मुबारक महीना में विद्युत कटौती से रोजेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है। इस संबंध में जब विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की जाती है तो अधिकारी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते है। इस भीषण गर्मी में छोटे बच्चों से लेकर सभी परेशान है। वहीं विकास खंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मधवापुर में विद्युत पूरी तरह बदहाल स्थिति में है विगत 2 महीनों से टूटा पड़ा 11000 का ट्रांसफार्मर व खंभा विद्युत विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा हैं। जबकि इस संबंध में शिकायतकर्ता फकीरे, लच्छू, विमल सिंह, विनोद कुमार सिंह, शामता प्रसाद मौर्य, ब्रह्मा दत्त यादव ने बताया कि पिछले दो माह से गांव लगा ट्रांसफार्मर खंभा सहित गिर गया था। जो अभी तक सही नही कराया गया है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग मौन साधे हुए है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि हर माह वित्त विभाग के लोग आते हैं और मीटर चेक कर बिजली के बिल जमा करने का दबाव बनाते हैं। लेकिन पिछले 2 माह से सभी ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। वही विभाग लचर रवैया अपनाते हुए चुप्पी साधे हुए है। अगर जल्द ही गांव की विद्युत आपूर्ति बहाल न की गई तो सभी ग्रामीण उच्च अधिकारियों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में जब एसडीओ नवाबगंज पावर हाउस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी लाईन मैन को मौके पर भेज रहा हूं। जल्द ही खम्भा व ट्रांसफार्मर सही करा दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






