बहराइच 28 अप्रैल। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजनान्तर्गत निर्धारित किये गये उद्देश्यों की पूर्ति हेतु चिन्हित किये गये उत्पादों के उत्पादन से लेकर विपणन तक समस्त अवयवो यथा कच्चा माल, डिजाइन, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता सुधार, अनुसंधान एवं विकास पर्यावरण एवं उर्जा संरक्षण तथा पैकेजिंग आदि से सम्बंधित सुविधाओं के विकास हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र(सीएफसी) प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गयी है।
श्री शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद हेतु चिन्हित किये गये विशिष्ट उत्पाद गेंहू के डंठल की कलाकृति एवं अतिरिक्त उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण उत्पादो हेतु टेस्टिंग लैब, डिजाइनिंग डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सेण्टर, तकनीक अनुसंधान एवं विकास केन्द्र, प्रदर्शन सह विकय केन्द्र, रॉ-मैटिरियल बैंक/कामन रिसोर्स सेण्टर, कामन प्रोडक्शन प्रोसेसिंग सेण्टर, कामन लॉजिस्टिक्स सेण्टर, सूचना संग्रह, विशलेषण एवं प्रसारण केन्द्र तथा पैकेजिंग, लेबलिंग एवं बारकोडिंग सुविधाओं की स्थापना हेतु इच्छुक एनजीओ, कम्पनी, व्यापारी, उद्यमी व अन्य व्यक्ति 30 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच से सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






