Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 26, 2025 9:50:52 AM

वीडियो देखें

आसन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

आसन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

बहराइच 28 अप्रैल। आसन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरूओं, पीस कमेटी के सदस्यों तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने लोगों से अपील की कि हंसी-खुशी के साथ मिलजुलकर त्यौहारों को मनाते हुए जिले की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें। ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के सम्बन्ध में मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का सभी लोग पालन करें तथा त्यौहारों के अवसर पर किसी नई परम्परा का आगाज़ न किया जाये। सभी लोग अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि कोई बात संज्ञान में आती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाये।

डीएम व एसएसपी ने धर्मगुरूओं से अपील की कि माहौल को खराब करने वालों से पूरी तरह सतर्क रहें। यदि कहीं कोई बात संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित थाना सहित जिम्मेदार अधिकारियों को बताया जाय ताकि समय से समाधान हो सके। बैठक में मौजूद धर्मगुरूओं व पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि शासन प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी लोग मिल जुलकर अमन चैन के साथ त्यौहार मनायेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि त्यौहारों के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली पानी इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। त्यौहारों के मद्देनज़र पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। शरारती तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा।

बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मा. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के समादर में सभी सम्प्रदायों के सभी धार्मिक स्थलों पर आवाज़ के नियंत्रण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के सम्बन्ध जारी गाइड लाइन की जानकारी देने के लिए धर्मगुरूओं की बैठक बुलाई गई है। डीएम डॉ. चन्द्र ने अत्यन्त सौहार्द पूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न होने तथा ध्वनि विस्तारक यन्त्र के उपयोग के सम्बन्ध में जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त करने तथा हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त करने पर धर्म गुरूओं का आभार व्यक्त किया। बैठक के अन्त में डीएम व एसएसपी द्वारा जिला प्रशासन की ओर से सभी धर्मगुरूओं का अभिनन्दन करते हुए पुनः अपील की गयी कि सभी धार्मिक स्थलों पर गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक के दौरान महामण्डेश्वर रविगिरी जी महराज, ईदगाह के इमाम मौ. वलीमउल्लाह, डा. मो. आलम सरहदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां, रूमि मियां सहित अन्य धर्मगुरूओं व गणमान्य एवं संभ्रान्तजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आसन्न त्यौहारों को जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, धर्मगुरू, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *