बहराइच 28 अप्रैल। जिला अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा खाद्य कारोबारी काली प्रसाद पुत्र फते बहादुर सिंह, नि. बदलीपुरवा, खरगापुर, पो. व थाना हुज़ूरपुर बहराइच द्वारा शादी विवाह के अवसर पर विभिन्न आयोजनों में खोया पनीर व मिठाई आपूर्ति करने का कार्य किया जाता है। भग्गड़वा बाज़ार में 01 तीन पहिया वाहन पर लगभग 25 किलो पनीर, 02 कुण्टल छेना व 40 किलो संदिग्ध मिल्क केक शादी में आपूर्ति हेतु ले जाते हुए पाया गया। पनीर, छेना व मिल्क केक में अपमिश्रण का सन्देह होने पर वास्ते नमूना जॉच संग्रहीत कर जॉच हेतु प्रेषित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






