बहराइच 29 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2022-23 के सफल पर्यवेक्षण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में गेहूं खरीद नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 15 जून 2022 तक सक्रिय रहेगा। खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रत्येक दिवस में कार्यालय अवधि में रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक क्रियाशील रहेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ के सक्रिय संचालन हेतु अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या मो.न. 7985897225, विपणन सहायक श्रीमती रूकईया बेगम मो.न. 7839565038 तथा कनि.सहा. कमल किशोर भटट् की ड्यूटी लगायी गयी है। खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि शिकायतकर्ता का नाम, पता व मोबाईल नम्बर के साथ प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को एक रजिस्टर पर अंकित कर जिलाधिकारी से अवलोकनार्थ प्रस्तुत करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






