राजसमंद से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट
राजसमंद। दिगंबर जैन समाज परम पूज्य 108 आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज जी 30 पिछी का मंगल प्रवेश काकरोली हुआ। मंगल प्रवेश टीवीएस चौराहा से जल चक्की होते हुए श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जेके मोड होते हुए प्रज्ञा विहार में हुआ।