बहराइच 09 मई। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदपुर में रविवार को स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण समारोह में शासन द्वारा नामित मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा संस्था के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पाल जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री वर्मा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित तकनीकी योजनाओं एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने स्किल डेवलपमेन्ट की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही संस्था में नई ब्रान्च खोलने के लिये प्रधानाचार्य को प्रस्ताव तैयार करने हेतु सुझाव दिया। उन्होंने पालीटेक्निक के अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में भी आवश्वासन दिया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश पटेल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोर्डिनेटर अमित रंजन, प्रदीप कुमार सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, शरद कुमार, श्रीमती निशा शर्मा, अभय प्रताप सिंह, राम सिंह, मनोज कुमार पटेल, गौरव कुमार कश्यप, विनय कुमार, शिव कुमार वर्मा, राजेश कुमार यादव एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






