रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे से एक किलोमीटर दूर चकिया रोड पर स्थित कब्रिस्तान के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक मजदूर को रोड पार करते समय जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार व उसके पीछे बैठा एक व्यक्ति भी गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 8: बजे मदन पासवान 43 वर्ष पुत्र पृथ्वी पासवान निवासी परमपुर थाना रुपईडीहा अपने घर से मजदूरी करने के लिए कब्रिस्तान के निकट भारत नेपाल सीमा पर बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर पैदल ही काम करने के लिए जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार से पचपकरी की ओर से आ रही बाइक यूपी 40 ए सी 6788 ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा के चिकित्सकों ने बताया कि बाइक सवार अंशुमन सिंह पुत्र किशन सिंह व रोहित राव पुत्र मुकुल राव निवासी रुपईडीहा को भी चोटें आने पर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा लाया गया था। जहां रोहित राव का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। तथा अंशुमन को जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया है। जहां इलाज चल रहा है। मृतक मदन पासवान के परिवार वालों ने रुपईडीहा थाने में बाइक सवार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






