रुपईडीहा बहराइच। सूबे की उत्तर प्रदेश की सरकार सरकारी भू माफियाओं, दबंगों, खेत खलिहान व तालाबों सहित ग्राम पंचायतों व अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर रही है। वहीं भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे के प्राथमिक विद्यालय को अवैध कब्जे दारो ने दोनो ओर से घेर कर कब्जा कर लिया गया है। जिससे आने जाने वालों के लिए यह मार्ग मुसीबत बनी हुए है। बताया जाता है कि प्राथमिक पाठशाला रुपईडीहा के दीवारों के किनारे लोगो ने कब्जा कर लिया है। संबंधित अधिकारी इस भीषण समस्या पर अपनी आंखें पर पट्टी बांधे हुए हैं। इस अवैध कब्जे की सभी अधिकारियों को जानकारी है। फिर भी इस अवैध रूप से किये गये कब्जे को हटवाये की पहल नहीं कर रहे हैं। इस प्राथमिक पाठशाला के लिए दो और आम सड़क है।जिस पर लोगो का निकलना दुश्वार है। विद्यालय का प्रवेश द्वार छोड़ कर दोनो ओर से उत्तर व पश्चिम दिशा में लोगो ने कब्जा कर दीवारें उठा कर टीन रख कर दुकान बना ली व इन दुकानों को किराए पर दे रखा है। इस को देख कर कस्बे के लोग हैरत में पड़े हैं। इस संबंध में कस्बे वासियों का कहना है कि यदि यह अवैधानिक कब्जा इस भाजपा की सरकार में नही हटा तो कब हटेगा। कस्बावासियों ने उपजिलाधिकारी नानपारा, खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से इस अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा न हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






