बहराइच 21 मई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मई के तृतीय शनिवार को तहसील कैसरगंज में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रभारी डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्रशिक्षु आई.एफ.एस. अनुराग प्रियदर्शी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 177 में 17, महसी में प्राप्त 39 में 05, पयागपुर में प्राप्त 101 में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 54 में 02, नानपारा में प्राप्त 78 में 07 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 27 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील कैसरगंज से इतर अवशेष तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






