बहराइच 25 मई। आरबीट्रेशन वादों के अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से 29 मई 2022 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मा. अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट स्थित मीटिंग हाल में फाइनेन्सिएल कम्पनी के अधिकारियों उनके विद्वान अधिवक्ताओं, नगर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, लोक अदालत व अन्य सम्बन्धित के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
माननीय अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश श्री चतुर्वेदी द्वारा फाइनेन्सिएल कम्पनी के अधिकारियों व उनके विद्वान अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी 29 मई 2022 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में कराया जाना सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय को निर्देशित किया गया कि जिन आरबीट्रेशन मामलों में न्यायालय द्वारा वसूली प्रमाण पत्र भेजें गये हैं, उनमें तत्काल लोक अदालत का संज्ञान कराते हुए पक्षकारों को नोटिस भिजवाना सुनिश्चित करें जिससे कि उनमें भी सुलह वार्ता का प्रयास कराते हुए वादों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत, सुरजन सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती शिखा यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






