बहराइच 29 मई। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच मुकेश बाबू ने बताया कि नगर क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं विद्युत सम्बन्धी समस्त शिकायतों का निस्तारण किये जाने के उद्देश्य से मा. ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार 30 मई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, बहराइच के ऊर्जा भवन कार्यालय तथा अपरान्ह 03ः00 बजे से सॉय 05ः00 बजे तक विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच के अस्पताल चौराहा स्थित कार्यालय में ‘‘संभव’’ पोर्टल अन्तर्गत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अधी.अभि. विद्युत ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित आकर विद्युत सम्बन्धी समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






