बहराइच 30 मई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि अपर राज्य परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा कस्बा नवाबगंज (नानपारा) में संचालित राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नवाबगंज बहराइच हेतु निर्मित नवीन राजकीय बालिका छात्रावास में बालिकाओं के प्रवेश हेतु 04 जून 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से नामांकन शिविर का आयोजन किया गया है।
डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि कक्षा 09 में अध्ययनरत ऐसी छात्राएं जो बालिका छात्रावास में प्रवेश लेकर अध्ययनरत रहना चाहती हैं, अपने अभिभावकों के साथ निर्धारित व समय पर नामांकन शिविर में पहुॅचकर छात्रावास में प्रवेश ले सकती हैं। राजकीय बालिका छात्रावास में 50 सीटें उपलब्ध हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






