बहराइच 02 जून। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक प्रोफेसर दिनेश खन्ना ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग, उ०प्र० शासन के अन्तर्गत हिन्दी भाषी क्षेत्र की एक प्रमुख नाट्य प्रशिक्षण संस्थान है। अकादमी आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘गौरव गाथा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर बाल रंगमंच प्रशिक्षण, शिक्षा एवं संस्कार कार्यशाला का आयोजन कर रही हैं। कार्यशाला में बच्चों की शारीरिक मानसिक क्षमताओं के विकास के अनेक प्रकार के थिएटर खेल एवं अभ्यास करवाए जाते है। जिससे शारीरिक स्फूर्ति, शरीर के विभिन्न अंगों का उपयोग, विभिन्न मुद्राओं से उत्पन्न होने वाले भाव आदि का परिचय बच्चों को कराया जाता है। साथ ही स्वयं कहानी, गढ़ना लिखना, कहानी या कविता का पठन आलेख के संवादों या गीतों में उत्पन्न भावों को अपनी आवाज, शरीर की मुद्राओं को सही-सही व्यक्त करना, शब्दों के बीच में छुपे हुए अर्थ को खोजने का विकास, व्यक्तियों के परस्पर सम्बन्धों को समझ कर सामूहिक गतियाँ मुद्राओं, कार्यों की कार्यों की समझ पैदा होना, स्व-नियंत्रण, संयम, अनुशासन, आत्म अभिव्यक्ति दूसरों को भी सुनने-देखने, समझने की क्षमता का विकास आदि कार्य बच्चे रंग प्रशिक्षण के माध्यम से सीखते है।
निदेशक प्रोफेसर खन्ना ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के जनपदों के अकीर्तित नायकों की गौरव गाथा को जनमानस तक नाट्य मंचन के माध्यम से पहुंचाना है। भारतीय संस्कृति और स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में रंग कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करना है। गौरव गाथा के प्रथम चरण में बहराइच, गोरखपुर, मथुरा, वाराणसी, आजमगढ़, मैनपुरी, फिरोजाबाद, लखनऊ और गाजियाबाद में ये कार्यशाला आयोजित की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि जनपद बहराइच प्राकृतिक, सांस्कृतिक रूप से बहुत ही सम्पन्न जिला है। यहां के दूरस्त क्षेत्रों में निवास करने वाले जनजाति के लोग विशेषकर थारू जनजाति के लोग की अपनी एक संस्कृति एवं कला है। जनपद बहराइच में पर्यटन व सांस्कृतिक विकास की अपार संभावनाएं है। इस प्रकार के कार्यशाला के आयोजन से जनपद के कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच प्राप्त होगा। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी,उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, भारतेंदु नाट्य अकादमी के प्रबंधक प्रिवेंद्र सिंह सहित जगदीश केसरी, जसवीर सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






