बहराइच 02 जून। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा लिखित और वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार कमलेश पाण्डेय द्वारा संपादित बहुचर्चित पुस्तक ‘‘काल-प्रेरणा’’ जिले के पुस्तकालयों में पाठकों तथा छात्र-छात्राओं के लिए सुलभ रहेगी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित चौम्बर में राजकीय पुस्तकालय, डिग्री कालेज़ों तथा माध्यमिक विद्यालयों के पुस्तकालयों हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल को ‘‘काल-प्रेरणा’’ पुस्तक की 50 प्रतियॉ भेंट की। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






