रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे के रेलवे ग्राउंड पर खेली जा रही है सीमांचल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भेरी राकर्स ने न्यू बॉयज़ की टीम को 4 विकटों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष (नवाबगंज ब्लॉक) हरीश वर्मा प्रधान आनंद पाठक प्रधान हाजी अनवर अब्दुल मन्नान सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उसके पश्चात राष्ट्रगान बजाया गया। सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यू बॉयज़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भेरी राकर्स ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाते हुए मैच 10 वें ओवर में ही जीत कर फाइनल में जगह बना ली। आयोजक मोहम्मद जुबेर फारूकी ने बताया शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। जो कि केबीएफ इटियाथोक व खालसा क्रिकेट क्लब मटेरा के बीच होगा। इन मैच की विजेता टीम फाइनल में भेरी राकर्स से फाइनल में भिड़ेगी। शनिवार की रात में ही खेला जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






