रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने रंजीतबोझा गांव में हुए आपसी विवाद को लेकर 8 लोगों को शांति भंग के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय नानपारा रवाना किया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के मजरा मिहींपुरवा में आपस मे कहा सुनी व मारपीट को लेकर शांति भंग व कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रथम पक्ष के मुस्ताक अली पुत्र मुक्तायार अली, मासुम अली पुत्र वारीस अली, अपसाना पत्नी मुक्यार, व द्वितीय पक्ष के कलीम पुत्र मुक्यार अली, भयवा पुत्र रसीद, मुस्लिम पुत्र रसीद, हासमा पत्नी कलीम, जमीला पत्नी बब्लु, निवासीगण मिहीपुरवा दा0 रंजीतबोझा थाना रुपईडीहा को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायलय नानपारा रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में हे0का0 चन्द्रपाल यादव, का0 सत्यव्रत चौरसिया, का0 कृष्ण चन्द्र सिंह,
म0का0 प्रिंयका आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






