विजेता टीम को 1 लाख 11 हज़ार उप विजेता को 65 हज़ार का नगद पुरुस्कार
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे के रेलवे ग्राउंड में आयोजित सीमांचल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में केबीएफ इटियाथोक की टीम ने खिताब जीत लिया। कल रात खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर केबीएफ ने भेरी राकर्स की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।भेरी राकर्स की टीम मात्र 79 रन बनाए।निर्धारित लक्ष्य को केबीएफ की टीम ने मात्र 6 ओवरो में पूरा कर 2022 का सीमाँचल कप जीत लिया।
इसके पूर्व नवाबगंज ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।उन्होंने फाइनल मैच खेल रही दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय किया।राष्ट्रगान के पश्चात मैच का टॉस हुआ।फाइनल जीतने वाली टीम केबीएफ इटियाथोक को 1 लाख 11 हज़ार रुपये व उप विजेता टीम को 65 हज़ार रुपये का नगद पुरुस्कार मोहम्मद जुबेर फ़ारूक़ी, विनोद सिंघानिया ,महेश जयसवाल, दीपक जयसवाल, मो. आलम व श्याम पंसारी द्वारा प्रदान किया गया।मैन ऑफ द सिरीज़ का पुरस्कार 15 हज़ार नगद केबीएफ के शुभम कनौजिया को शाइस्ता फैशन के प्रोपराइटर मो.शाहिद हाशमी द्वारा दिया गया । टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सनशाइन ग्रुप बलरामपुर के चेयरपर्सन मेहताब जमील सहित सभी 15 सदस्यों को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रज़ा इमाम रिज़वी द्वारा किया गया। इस अवसर पर हाजी अनवर प्रधान बाबागंज, अंसार अहमद प्रधान चिलबिला मेराज अहमद प्रधान सहजना,सुशील बंसल,जमालुद्दीन राई, मो.अकरम,बलराम मिश्रा, अनिल अग्रवाल,प्रभात मदेशिया, प्रशांत मदेशिया, इसरार अहमद चौधरी, जाफ़र इमाम रिज़वी, वसीम अहमद, आसिफ अहमद, अवधेश जयसवाल आदि सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






