राजसमंद । आमेट तहसील के जेतपुरा गाव में राणा पूंजा भील मित्र मंडल द्वारा दो दिवसीय खो-खो खेल का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया इसमें उद्घाटन मैच जेतपुरा वर्सेस झोर के बीच खेला गया और खो खो खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान हरि सिंह राव रोशन लाल भील बागपुरा विशिष्ट अतिथि किशन लाल भील ढेलाना उम्मीद की किरण का डायरेक्टर विनोद कुमार मेवाड आदिवासी समाज राजसमंद युवा जिला अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता साथ में जागरूक पत्रकार देवीलाल भील पीपली अहिरान, भील प्रदेश युवा मोर्चा आमेट ब्लॉक संयोजक शांतिलाल भील झोर वर्तमान सरपंच जी बोहरा दयाल गुर्जर बड़गांव दुदाराम अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश पिंटू दास समाजसेवी जेतपुरा गिरधारी सिंह राव जेतपुरा टीम प्रभारी रोशन जालूराम समाजसेवी प्रेम लाल माली खेड़ा बद्रीलाल सुरेश राजू हेमराज आदि उपस्थित थे! मेवाड़ आदिवासी भील समाज राजसमंद युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल भील ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों युवाओ में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। इससे बच्चे युवा सबसे आगे निकलने के लिए कड़ी संघर्ष की ओर अग्रसर होते हैं। वहीं खेल से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास होता है। बच्चों के लिए जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल भी है खो-खो खेल प्रतियोगिता राणा पूंजा भील मित्र मंडल जेतपुरा द्वारा आयोजन किया गया!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






