राजसमंद। प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वाधान में साध्वी श्री मंजूयशा जी ठाना चार के सानिध्य में कांकरोली प्रेक्षा वाहिनी ने कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 10 छोटे बच्चों ने भाग लिया व आठ 15 वर्ष के ऊपर के बच्चों और बहनों ने भाग लिया सभी बच्चों व बहनों ने ध्यान से संबंधित कहानी सुनाई सभी का बहुत अच्छा प्रयास रहा इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय निकाले गए निर्णायक के रूप में श्रीमति मधु जी चोर्डिया रही व कार्यक्रम का संयोजन श्रीमति चंदा जी टुकलिया के द्वारा किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






