राजसमंद। राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मण्डली के नेतृत्व में आज राजसमंद के कलाकारों ने राजसमंद में एक बैठक का आयोजन किया व जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को अपनी माँगों का मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सोंपा
गायक मुकेश मेवाड़ी ने गजेंद्र सिंह मण्डली के निर्देशानुसार बताया कि राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली अभी पूरे राजस्थान के प्रत्येक जिले में जा रहे है और उसी जिले के कलाकारों के साथ मीटिंग करके कलाकारों के हित की 7 माँगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री जी को भिजवा रहे है जिसमे कलाकारों की मुख्य माँग है कि जिस तरह से उत्तरप्रदेश में योगी जी नें कलाकारों के लिए 4000 हजार मासिक पेंशन व 1 करोड़ का स्वास्थ्य बीमा किया है वैसे ही राजस्थान के कलाकारों के लिए भी बीमा व पेंशन शुरू की जाए और राजस्थान के जिन जिलों में ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो नही है वहाँ स्टूडियो बनाए जाए और उसी जिले के कलाकारों को उसमें काम दिया जाए क्यो की अभी जिन जिलों में ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो है वहाँ के अधिकारी बजट नही होने का हवाला देकर दूसरे जिले के कलाकारों को काम नही दे रहे है और राजस्थान के जादूगरों के लिए दूरदर्शन पर एक टेलेंट शो शुरू किया जाए और राजस्थान के समस्त कलाकारों के आसान तरीके से दूरदर्शन पर अपनी कला दिखाने का अवसर मिले कलाकारों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जाए उनके बच्चो को स्कूटी लैपटॉप और साइकिल दी जाए जिला जिलों में कलाकार कॉलोनी नही है उन जिलों में कलाकार कॉलोनी के निर्माण किया जाए व जिन कलाकारों के पास रहने को घर नही है उन्हें कलाकार कॉलनी में घर दिया जाए और कलाकारों को बिना ब्याज के लोन दिया जाए ताकि वो कोई व्यवसाय कर के अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठा सके सरकार से ये भी निवेदन किया गया है कि कलाकार कला और राजस्थान की संस्कृति को बचाने का काम करता है और आज कलाकार आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है तो ऐसे में सरकार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर कलाकार बचाओ और कलाकार को आगे बढ़ाओ का कार्यक्रम शुरू करना चाहिए और कलाकार कल्याण कोष को बढ़ाकर राजस्थान के पच्चीस हजार कलाकारों को संबल प्रदान करना चाहिए
इस मौके पर लोकप्रिय गायक अशोक झुरिया, गौं रक्षंक/ गायक-भगवत(बरार),बाबूलाल सालवी,मुकेश मेवाड़ी,जगदीश इडिवाल,नेमाराम सालवी, मोहन सिंह धानिन,लक्ष्मण मेवाड़ी,सुगणा सोनगरा,खुशबू राणा, शैतान बंजारा,वंदना गोरावड, पेमाराम मेघवाल, भँवर गंधर्व, भीमाराम, हरलाल सालवी,हेमंत कुमार, दीपक सिसोदिया,भगवती राव, किशन लाल आदि दर्जनों कलाकार उपस्तिथ थे इसी मीटिंग में गौ रक्षंक/ गायक-भगवत(बरार) को भीम तहसील का कार्यक्रम संयोजक बनाया गया जगदीश इडिवाल को देवगढ़ तहसील के कार्यक्रम संयोजक बनाया गया और बाबूलाल सालवी को आमेट तहसील के कार्यक्रम संयोजक बनाया गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






