बहराइच 17 जनवरी। ‘‘पाइप तक नहीं पहुंच पा रहा पानी, डीजल पम्प से सिंचाई पड़़ रही महंगी, सिंचाई के समय कभी नहीं मिलता पानी’’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के सन्दर्भ में नोडल अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड-5 ने बताया कि अधि.अभि. स.न.ख.-प्रथम, नानपारा ने अवगत कराया है कि सरयू पम्प नहर के कमाण्ड एरिया की नहरों की सिल्ट सफाई के पश्चात रबी 1430 फसली में 06 दिसम्बर 2022 से नहरों को पूर्ण क्षमता से चलाकर कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। माह जनवरी के प्रथम सप्ताह में पानी की मांग अत्यधिक कम होने के कारण नहरों का संचालन बन्द करा दिया गया कि किसानों के फसलों का नुकसान न होने पाये। तदोपरान्त मांग के अनुसार नहरों का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि ब्लाक चित्तौरा एवं हुजूरपुर क्षेत्र में गोण्डा शाखा एवं तरबगंज शाखा नहर से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। उक्त नहर रबी 1430 फसली में माह दिसम्बर में मांग के अनुसार पानी का संचालन कर कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में पानी की मांग कम होने के कारण नहर का संचालन कम स्तर से किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की क्षति न हो। नहरों में पानी की मांग पुनः होने पर 13 जनवरी 2023 से मांग के अनुसार पानी का संचालन शुरु करा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






