Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 9, 2025 5:39:01 PM

वीडियो देखें

डीएम के भागीरथ प्रयास से 17 माह में जिले के 40572 लोगों को मिली निर्विवादित खतौनी की नकल

डीएम के भागीरथ प्रयास से 17 माह में जिले के 40572 लोगों को मिली निर्विवादित खतौनी की नकल

बहराइच 31 जनवरी। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा व प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयास, समीक्षा व मानीटरिंग के परिणाम स्वरूप जनपद में 06 जुलाई 2021 से 31 जनवरी 2023 तक मात्र 17 माह की अल्पअवधि में प्राप्त 46197 आवेदनों के सापेक्ष 40572 प्रकरणों में वरासत दर्ज कराकर वारिसान को निःशुल्क खतौनी की नकल उपलब्ध करा दी गई है। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व जिले में 29 अक्टूबर 2018 से 05 जुलाई 2021 तक 32 माह के दौरान 15698 वरासत के प्रकरणों का निस्तारण किया गया था।

जनपद में सफलतापूर्वक संचालित किये गये निर्विवादित वरासत अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि इस अभियान से सम्बन्धित एक भी प्रकरण चिन्हित होने से छूटे न क्योंकि यह अनवरत समीक्षा एवं पर्यवेक्षण का कार्य है। सभी अधिकारी कृषकों के हितो एवं सम्मान के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार रूचि, निष्पक्षता एवं ऊर्जा से कार्य करें, ताकि निर्विवादित मृतक खातेदारों के वारिसानों का नाम अभिलेखों में समय से दर्ज हो और उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पाये।

उल्लेखनीय है कि अभियान अवधि के दौरान ग्राम पड़ोहिया, परगना फखरपुर, तहसील महसी निवासी बुज़ुर्ग फरियादी जुम्मन पुत्र गफूर हों या ग्राम कग्गर पो. मेहरा, विकास खण्ड रिसिया निवासी दिव्यांग गंगाराम पुत्र खेलावन हो या तहसील सदर बहराइच के ग्राम मझौव्वा निवासी दिव्यांग धीरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद हो या तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम काशी जोत निवासी 70 वर्षीय दिव्यांग मोहन पुत्र स्व. ननकऊ हो या तहसील व ब्लाक महसी अन्तर्गत ग्राम नकवा निवासी सत्यनरायन पुत्र श्रीपाल सहित दर्जनों उदाहरण जब फरियादी डीएम के समक्ष उपस्थित हुए और जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए उन्हें खतौनी की नकल, पेंशन, सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया।

डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि निर्विवादित मृतक खातेदारों के वारिसानों का नाम अभिलेखों में दर्ज होने में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होने सम्बन्धित वारिसान एसडीएम बहराइच के व्हाट्सअप मो.न. 9454416033, कैसरगंज 9455416035, महसी 9454416036, पयागपुर 9454416050, नानपारा 9454416034 मिहींपुरवा (मोतीपुर) 9454416051 तथा जिलाधिकारी के मो.न. 9454417535 पर सूचित कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *