शाहजहांपुर, पति की दीर्घायु की कामना को लेकर बुधवार को महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा। जिला कारागार में 60 महिला बंदियों में से 23 ने व्रत रखा। इनमें से 15 के पति भी बंद हैं, इसलिए इन महिला बंदियों ने अपने पति का चेहरा देखकर ही व्रत तोड़ा। जबकि अन्य की दिन में उनके पतियों से बात कराई गई। जेल प्रशासन ने करवा से लेकर अन्य पूजन सामग्री व्यापारियों के सहयोग से महिला बंदियों को उपलब्ध कराया। करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं से किसी तरह का काम भी नहीं कराया गया।
इन महिलाओं के पति जेल में बंद
कुषमा के पति वेदराम, गीता के अनिल, गुड्डी के परशुराम, बिट्टन के महेश, कोमल के सुरेंद्र, सोमवती के सुआलाल, सरस्वती के सूबेदार, संजू के वीरेश, विमला के जयसिंह, शांति के राममोहन, लीला देवी के राधेश्याम, देवसुखी के गंगा व रामवती के पति धीरपाल जेल में ही हैं।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






