शाहजहांपुर, पुवायां तहसील क्षेत्र के अनंतापुर गांव में लगे नेफेड के क्रय केंद्र पर मनमानी से किसान परेशान हैं। आरोप है कि यहां खरीद कम बहानेबाजी ज्यादा हो रही है। कभी नमी का बहाना बनाया जाता है, तो कभी डस्टर न होने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया जाता है। केंद्र पर कम लोगों का ही धान खरीदा जाता है। रेहरिया गांव के किसान लक्ष्मीकांत ने बताया कि कई बार केंद्र पर जा चुके हैं, लेकिन उनका धान देखने तक की जहमत नहीं उठाई। केंद्र प्रभारी हिमांशु ने बताया कि डस्टर न होने के कारण तौल प्रभावित थी। एसडीएम दशरथ कुमार ने डस्टर की व्यवस्था करने व खरीद में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






