शाहजहांपुर, रोजा तापीय परियोजना के डिप्टी जनरल मैनेजर आइटी सुनील कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव टाउनशिप स्थित आवास में बेड पर पड़ा मिला। घर में काम करने वाले कर्मचारी के फोन करने पर भी जब दरवाजा न खुला तो पुलिस बुलाई, जिसके बाद जानकारी हुई।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के भारती नगर निवासी सुनील कुमार रिलायंस की रोजा तापीय परियोजना में डिप्टी जनरल मैनेजर आइटी के पद पर तैनात थे। वह परियोजना की टाउनशिप में स्थित आवास में अकेले रहते थे। दो दिन से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसलिए उन्होंने छुट्टी ले ली थी। मंगलवार सुबह सुनील के आवास पर काम करने वाला कर्मचारी रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी रतीराम पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद कॉल की, लेकिन रिसीव नहीं हुई। उसने सोचा कि सुनील सो रहे हैं, इसलिए वापस चला गया। दोपहर बाद फिर से वहां पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला, जिस पर उसने आसपड़ोस के लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में वहां परियोजना के अधिकारी पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने रोशनदान में बने सुराख से वेब कैमरा डालकर अंदर देखा तो सुनील बेड पर लेटे हुए थे। सूचना पर रामचंद्र मिशन थाने की पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा। कमरे में एसी चल रहा था। परियोजना के डॉक्टरों की टीम ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






