शाहजहांपुर, पटाखा बिक्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर सख्त है। स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन नियमों का पालन कराने का दावा कर रहा है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर अनदेखी हो रही है। कागजों में जांच के आधार पर बिक्री हो रही है। अधिकारियों का जोर बस कोविड गाइडलाइन का पालन कराने पर है।
दुकानदार को लाइसेंस जारी करने के बाद प्रशासन व अग्निशमन विभाग की टीम को वहां बिकने वाली आतिशबाजी की गुणवत्ता आदि की जांच करनी चाहिए। प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री न हो, इसका भी ध्यान रखना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। जिले में हर साल बड़े पैमाने पर तेज आवाज वाले पटाखे बिकते हैं। चाइनीज आतिशबाजी की भी भरमार रहती है। इससे ध्वनि व वायु प्रदूषण बढ़ता है, पर अधिकारी कागजों में निरीक्षण की औपचारिकता पूरी कर देते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






