शाहजहांपुर, निगोही क्षेत्र में तीन दिन से गायब युवक का शव गांव से 500 मीटर दूर फंदे से लटकता मिला। हालांकि स्वजन किसी तरह का आरोप नहीं लगा रहे हैं। घटना निगोही व सिधौली क्षेत्र की सीमा पर होने की वजह से करीब एक घंटा दोनों थानों के बीच सीमा विवाद चलता रहा। आखिर में निगोही पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।
निगोही थानाक्षेत्र के बलेली गांव निवासी ब्रजेश कुमार एक नंवबर को घर से बिना बताए निकला था। स्वजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो गांव के ही रमाकांत के खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ से फंदे पर लटकता उसका शव मिला। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पहले सिधौली पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद निगोही पुलिस को बुलाया गया। दोनों थानों के बीच सीमा विवाद चलता रहा।
मायके में रह रही थी पत्नी
ब्रजेश का पत्नी गीता से अक्सर विवाद होता रहता था। इस वजह से गीता करीब पांच माह पहले बच्चों को लेकर पीलीभीत जिले केबिलसंडा क्षेत्र के बमरौली स्थित अपने मायके चली गई थी। बताया जाता है कि एक नवंबर को उसका किसी बात को लेकर स्वजनों से विवाद हो गया था। हालांकि स्वजन इस तरह की बात से इन्कार कर रहे हैं।
पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि स्वजन किसी तरह का आरोप नहीं लगा रहे हैं। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मनोहर सिंह, प्रभारी निरीक्षक
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






