शाहजहांपुर, रोजा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में वकील की मौत के मामले में स्वजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के मंगली पुरवा गांव निवासी वकील रामबाबू की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनके बेटे अभिषेक ने गांव के सिपाही लाल, विक्रम, सिसौआ गांव निवासी रहूफ व मुस्तफा पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर अधिवक्ता की मौत पर मंगलवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष जसविदर सिंह बजाज, महासचिव अमित सिंह वर्मा, अमित वाजपेयी आदि ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वकील न्यायिक कार्य से भी विरत रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






