शाहजहांपुर, लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की चपेट में आकर बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को बरेली रेफर कर दिया गया है। बरेली के थाना भुता के गांव फैजनगर निवासी इरशाद अहमद बाइक से तिलहर से अपने गांव जा रहा था। बाइक पर पीछे उसकी परिचित रबीना बेगम निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना भुता बरेली अपने पांच वर्षीय पुत्र फरमान हसन के साथ बैठी हुई थीं। राजमार्ग पर पुलिया के पास बरेली की ओर जा रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार सहित चालक को पकड़ लिया। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर आने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






