शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग पर निगोही के बलेली गांव के पास सड़क किनारे खंती में युवक रविवार सुबह घायलावस्था में मिला। बाइक उसके पास पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कालेज भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। आधार कार्ड से शिनाख्त के बाद स्वजनों को सूचना दी गई।
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के छोटी बिहार गांव निवासी सुधीर कुमार शाहजहांपुर में सेतु निगम के जेई बद्री प्रसाद के पास रहकर काम करते थे। वह किसी काम से निगोही गए थे। सुबह पांच बजे बलेली गांव के पास सड़क किनारे खंती में वह घायलावस्था में मिले। कुछ देर बाद वहां से लोग गुजरे तो इसकी सूचना टिकरी चौकी पर दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल सुधीर को सीएचसी में भर्ती कराया, पर हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है। अगर तहरीर देंगे तो उसके आधार पर कार्रवाई होगी। गांव में रह रहे सुधीर के पिता रामकुमार ने बताया कि उनका बेटा ढाई वर्ष से शाहजहांपुर में जेई के पास रहकर काम कर रहा था। वह कहां रह रहा था, रात कहां गया था उन्हें नहीं पता। मेडिकल कालेज पहुंचकर ही कुछ बता पाएंगे। टिकरी चौकी प्रभारी ने संतोष कुमार ने बताया कि बाइक व घायल की स्थिति देखने पर लग रहा है कि किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी। जिससे यह हादसा हुआ। स्वजन तहरीर देंगे तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






