शाहजहांपुर, अफीम के साथ रविवार को पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 29 किलाे अफीम व दो बाइकें बरामद की है। तीन तस्कर बरेली व एक शाहजहांपुर का रहने वाला है। अफीम ढाबा व होटलों पर सप्लाई की जा रही थी।
मीरानपुर कटरा व बरेली जिले की सीमा से सटे गांवों में बड़े स्तर पर अवैध रूप से अफीम का कारोबार चल रहा है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि बरेली जिले के तीन लोग बाइक से अफीम खरीदने फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्रा के गांवों में घूम रहे है। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने क्षेत्र के रसेवन गांव की पुलिया के पास चेकिंग शुरु करा दी। जहां दो बाइकों पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास 29 किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने अपना नाम बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के केरुआ गांव निवासी नेमचंद्र, म नोहर, बरेली जिले के ही फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के बरगमा गांव निवासी मोहित कुमार व मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के रसेवन गांव निवासी प्रेमप्रकाश बताया। मुख्य सरगना नेमचंद्र ने बताया कि प्रेमप्रकाश व मोहित के माध्यम से फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के गांवाें से अफीम खरीद कर उसे दोगुने दामों में होटल व ढाबों पर बेचते थे। अक्टूबर माह में पुलिस ने करीब आठ लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि जिन लोगों से अफीम खरीदकर लाते थे उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






