शाहजहांपुर, यातायात जागरूकता माह की शुरूआत पर आज को शाहजहांपुर के एसपी एस आनंद सड़क पर यातायात नियम तोड़ने वालों को गांधीगिरी सिखाते नजर आए। उन्होंने यातायात नियम तोड़ने वालों को हेलमेट देकर हिदायत दी कि बिना हेलमेट चलाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यातायात जागरूकता माह का शहर के खिरनीबाग चौराहे से शुभारंभ किया गया। एसपी एस आनंद ने यातायात नियमों को तोड़ने वालों को हेलमेट बांटे। साथ ही हिदायत दी कि जो भी बिना हेलमेट बाइक चलाते मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। शहर के खिरनीबाग चौराहे के पास आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा करने के लिए बाइक व स्कूटी चलाते समय हेलमेट लगाना चाहिए। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा व्यापारी भी मौजूद रहे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात माह शुरु करा दिया गया।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






