सिधौली घर में घुसकर पांच लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद आरोपितों की तलाश शुरू की।
नथुआपुर गांव निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुबह भाई रामगोपाल के साथ खेत पर जा रहा थे। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में घेर लिया। इसके बाद दोनों लोगों के साथ मारपीट की। जान बचाकर जब घर पहुंचे तो आरोपित घर में भी घुस आए। जहां जानलेवा हमला करते हुए सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। बचाव में आए परिवार के अन्य सदस्य सुरेंद्र, रामबहादुर, फूलमती आदि को भी घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पांडेय ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






