शाहजहांपुर जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने शारदा नहर खंड तिलहर व कटरा में नहरों की सिल्ट सफाई व स्क्रेपिग कार्यो की शुरुआत कराई। तिलहर में शारदा नहर का निरीक्षणभी किया। सिल्ट सफाई, स्क्रेपिग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा प्रदेश सरकार किसानों की हरसंभव मदद करने के लिए प्रयत्नशील है। सिचाई में परेशानी न हो इसके लिए सिल्ट सफाई व स्क्रेपिग का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिचाई आरके वर्मा आदि मौजूद रहे।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






