निगोही, बरेली से वापस शाहजहांपुर जा रहे सिविल इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुबह पांच बजे शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग पर निगोही के बलेली गांव के पास सड़क किनारे खंती में वह घायलावस्था में मिले। बाइक उनके पास पड़ी हुई थी। पुलिस मेडिकल कालेज लेकर पहुंची जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के छोटी बिहार गांव निवासी सुधीर कुमार सिविल इंजीनियर थे। वह सेतु निगम के साथ काम कर रहे थे। इन दिनों रिग रोड पर मऊ खालासा के पास पुल का निर्माण देख रहे थे। शुक्रवार को सेतु निगम के बरेली निवासी कर्मचारी लखनपाल का सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह था, जिसमें सुधीर गए थे। रात वह वहां से शाहजहांपुर के लिए बाइक से रवाना हुए थे।
तीन वर्ष से शाहजहांपुर में
सुधीर के पिता रामकुमार ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि बेटा तीन वर्ष से शाहजहांपुर में सेतु निगम के जेई के पास काम कर रहा था। इन दिनों वह हथौड़ा गांव में रह रहा था।
वर्जन
घटनास्थल की स्थिति देखकर लग रहा है कि किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मारी है। स्वजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मौके पर बाइक के अलावा बैग में 24 हजार पांच सौ रुपये, दो मोबाइल, डेबिट कार्ड व अन्य कागजात मिले हैं, जिसे मृतक के पिता को सौंप दिए।
संतोष कुमार, चौकी प्रभारी टिकरी
Janpad shahjahanpur jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






