शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज दूसरे दिन भी न मिलने पर स्वजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया। पुलिस ने जल्द बरामद करने का आश्वासन देकर शांत कराया। देर रात युवक बरेली जिले के पड़ैरा कटरी क्षेत्र में खेतों में घूमते मिल गया। जलालाबाद थाना क्षेत्र के कसारी गांव निवासी अमर सिंह को स्वजनों ने मानसिक रूप से तनाव रहने की वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। में ही जब स्वजन सो गए तो अमर वहां से भाग गया। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद दोपहर बाद पिता आदिराम व अन्य स्वजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। चौक कोतवाली पुलिस ने उन्हें शांत कराया। एसपी एस आनंद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से गायब मरीज देर रात बरामद हो गया है।
डॉक्टर ने 31 अक्टूबर तक लगा दी हाजिर
रोजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक डॉक्टर ने 31 अक्टूबर तक अपनी उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज कर दी। जिसका फोटो वायरल हो गया। जिसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी अमरीश कुमार मौर्य ने डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






