शाहजहांपुर, जलालाबाद में बधाई बजाने गए किन्नर के घर के चोरों ने दिन दहाड़े ताले तोड़ दिए। अलमारी में रखे करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। किन्नर ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन उसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
क्षेत्र के याकूबपुर गांव निवासी सुनीता किन्नर ने पुलिस को को दी तहरीर में बताया कि सुबह क्षेत्र में ही बधाई बजाने गए थे। दोपहर बाद जब घर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी से दो तोला सोने की झुमकी, अंगूठी, चेन आदि जेवर गायब थे। दिन दहाड़े चोरी होने की वजह से सुनीता रोने लगी। बताया कि क्षेत्र के ही चौरा गांव निवासी मुन्नू बाबा भी साथ में रहता था, लेकिन घटना के बाद से वह गायब है। वहीं प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पूरे मामले की जानकारी की जा रही है। जल्द राजफाश कर दिया जाएगा।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






