शाहजहांपुर, संभागीय खाद्य नियंत्रक जोगेंद्र सिंह ने धान खरीद का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीद की धीमी गति तथा समय से उठान न होने पर नाराजगी जताई। छोटे काश्तकारों को धान खरीद में वरीयता के निर्देश दिए। सुबह नौ से दोपहर एक बजे का समय सिर्फ लघु व सीमांत काश्तकारों से धान खरीद के लिए नियत करने को कहा। रोजा मंडी में आरएफसी से राइस मिलर्स से भी मुलाकात की। सीएमआर चावल में टूटन की समस्या से अवगत कराया।
धान उठान न होने पर जताई नाराजगी
रोजा संभागीय खाद्य नियंत्रक व बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने आरएमओ राम मूर्ति वर्मा के साथ मंडी समिति का निरीक्षण किया। उनके साथ उप निदेशक शिवमंगल चंदेल, डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पांडेय भी थे। जोगेंद्र सिंह ने धान खरीद के बाद उठान न होने व कई-कई दिन तक किसानों की तौल न होने पर नाराजगी जताई। डिप्टी डायरेक्टर शिवमंगल चंदेल समेत संबंधित अधिकारियों को प्रति कांटा 300 क्विटल धान तौल करने व केंद्रों पर मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






