शाहजहांपुर, ओसीएफ कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह कैंट क्षेत्र में अपने किसी परिचित से मिलकर वापस घर जा रहे थे। बेटे ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चौक कोतवाली क्षेत्र के घूरनतलैया मुहल्ला निवासी विवेक गुप्ता ओसीएफ में टेलर के पद पर तैनात थे। रविवार को अवकाश होने की वजह से वह अपने परिचितों से मिलने निकले थे। शाम को कैंट क्षेत्र में भी कई लोगों के घर गए थे। देर रात स्कूटी से वापस घर जाते समय विकास भवन गेट के पास किसी वाहन से टकरा गए। हादसे की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर स्वजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
एक बेटी की हुई शादी
विवेक गुप्ता के छह बच्चों में सिर्फ बड़ी बेटी रोमी गुप्ता की ही शादी हुई है। जबकि अन्य बच्चे पढ़ाई कर रहे है। सिर से पिता का साया उठने के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– अशोक पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट