शाहजहांपुर, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज परिसर में धरना दिया गया। इसके बाद एआरएम को ज्ञापन दिया। इसमें कर्मचारियों से जुड़ी समस्याएं व परिवहन निगम को हो रहे नुकसान को बंद कराने की मांग की गई।
क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल तोमर व जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यशाला हरदोई क्षेत्र में ठेके के कर्मचारियों को यात्रा के लिए पास जारी कर दिए गए हैं। इससे निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा डिपो परिसर से डग्गामार वाहनों के हो रहे संचालन को भी बंद कराया जाए, ताकि निगम का राजस्व बढ़ाया जा सके। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में जिन चालकों-परिचालकों ने ड्यूटी की थी, उनमें बहुत से कर्मचारियों को अभी तक खाना आदि को लेकर मिलने वाले 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान नहीं किया गया। हालांकि कर्मचारियों के धरने पर बैठने से रोडवेज बसों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। करीब एक घंटे धरने पर बैठने के बाद एआरएम एसके वर्मा को नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया। क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र अग्निहोत्री, राकेश गुप्ता, विनोद मिश्रा, अर्चना मिश्रा, मनोज आदि मौजूद रहे।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






