अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सरगना फरारअफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सरगना फरार
शाहजहांपुर, मीरानपुर कटरा पुलिस ने देर रात दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य सरगना भागने में कामयाब रहा। तस्करों के पास से 1.800 किलोग्राम अफीम व एक बाइक बरामद हुई।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान देर रात लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त कर रहे थे। एक पेट्रोल पंप के पास तीन बाइक सवार खड़ दिखाई दिए। पुलिस जब उनकी तरफ बढ़ी तो वह बाइक छोड़कर खेतों में भागने लगे। दो लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए लोगों के पास एक बैग मिला जिसमे अफीम रखी थी। इसके बाद पुलिस ने थाने लाकर उनसे पूछताछ की तो अपना नाम तिलहर थानाक्षेत्र के उमरपुर मुहल्ला निवासी सादिक व आशू उर्फ बिलाल खां बताया। जबकि भागने वाला तिलहर के ही बहादुरगंज मुहल्ला निवासी विकास है। सादिक व आशू ने बताया कि विकास फरीदपुर के एक गांव से अफीम खरीदकर लाता था। इसके बाद यहां आकर ट्रक चालकों व ढाबों पर तीनों लोग मिलकर बेच देते थे।
अफीम कहां से खरीदकर लाते थे, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि बड़े माफिया पर भी कार्रवाई की जा सके। फरार चल रहे विकास को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपर्णा गौतम, एएसपी ग्रामीण
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






