शाहजहांपुर, जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की सात माह बाद शुरुआत हो गई है। सोमवार को 29 महिलाओं ने नसंबदी कराई।
चिकित्साधीक्षक डॉ. अंशुमान तिवारी में बताया ने बताया कोरोना काल में लाभार्थियों की सुरक्षा की ²ष्टि से नसबंदी सेवा दिवस का आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस मौके पर डॉ. प्रीती, मधुर मिश्रा आदि मौजूद रहे। महिला की मौत के मामले में पति को जेल
मिर्जापुर क्षेत्र के कुतुलूपुर गांव निवासी अहिबरन की पत्नी पानदेवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शव गांव से कुछ दूर नदी में पड़ा मिला। मृतका के पिता श्यामपाल ने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उसके दूसरी महिला से संबंध हो गए थे। विरोध करने पर मारपीट करता था। पुलिस ने अहिबरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फार्मासिस्ट की इलाज के दौरान मौत
उखरी खुदागंज
क्षेत्र के मुहल्ला साहूकारा निवासी फार्मासिस्ट यदुवीर सिंह कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे। काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिस वजह से उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। सुबह को उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






