शाहजहांपुर, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। सात माह में सोमवार को जिले में सबसे कम पांच संक्रमित मिले। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1670 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी।
विधवा से दुष्कर्म का प्रयास
रोजा क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा ने पुलिस को बताया वह परिवार के साथ घर में सो रही थी। आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति घर में घुस आया। विरोध करने पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज से भागा मरीज
शाहजहांपुर जलालाबाद के कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपने मानसिक रूप से कमजोर बेटे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। देर रात जब स्वजन सो गए तो वह सभी को चकमा देकर भाग गया। सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो स्वजनों ने उसकी तलाश की। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दे दी गई।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






