शाहजहांपुर, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की देर रात मौत हो गई। युवक की तीन माह पहले ही शादी हुई थी। सदर थाना क्षेत्र के तारीन बहादुरगंज निवासी बलविदर सिंह गांधी का देर घर में फंदे पर शव लटका मिला। स्वजनों ने शव को नीचे उतारा। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने स्वजनों से जानकारी ली। बलविदर के पिता भूपेंद्र सिंह गांधी शिक्षण संस्थाओं में ठेकेदारी करते हैं। बलविदर भी उनका सहयोग करता था। स्वजनों ने बताया कि तीन माह पहले ही उसकी शादी मुरादाबाद में हुई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्वजन किसी तरह का आरोप नहीं लगा रहे है। पोस्टमार्टम कराने से भी इन्कार कर दिया है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






