जैतीपुर, शाहजहांपुर पुलिस ने देर रात पंखिया गिरोह का लुटेरा गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। उसके खिलाफ बरेली, फर्रुखाबाद, हरदोई व शाहजहांपुर में लूट व चोरी के 15 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने रात गश्त के दौरान रठ गांव निवासी सरमीन को जैतीपुर-फरीदपुर मार्ग पर बाइक से जाते देखा। उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि गिरोह के अधिकांश सदस्यों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। सरमीन थाने की टॉपटेन अपराधियों की सूची में भी शामिल है।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






